करंट की चपेट में आने से चौकीदार की मौत:फैक्ट्री में करता था नौकरी, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

May 22, 2025 - 18:00
 0
करंट की चपेट में आने से चौकीदार की मौत:फैक्ट्री में करता था नौकरी, परिजनों ने की मुआवजे की मांग
बुलंदशहर के सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में चौकीदार की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शेरपुर गांव निवासी कुंदन पुत्र दामोदर के रूप में हुई है। रविवार को काम करते समय कुंदन को करंट लग गया था। उनका घर पर ही इलाज चल रहा था। बृहस्पतिवार की दोपहर को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण शव को लेकर निर्माणाधीन फैक्ट्री पहुंचे। वहां उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। फैक्ट्री प्रबंधन के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0