संभल के गुन्नौर तहसील के धनारी थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर भूड़ उर्फ़ बसंतपुर में शुक्रवार को सुखराम (28) की ट्यूबवेल पर बिजली का तार जोड़ते समय करंट लगने से मौत हो गई। घटना के अनुसार, गांव के नरेश नामक व्यक्ति सुखराम को घर से बुलाकर ट्यूबवेल के तार जोड़ने के लिए ले गया था। तार जोड़ते समय सुखराम को करंट लग गया और वह खेत में गिर पड़ा। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई जयपाल ने आरोप लगाया है कि उनके भाई की हत्या की गई है। उन्होंने कहा, "हमारा भाई लाइनमैन नहीं था। नरेश उसे घर से बुलाकर ले गया। जंगल में ले जाकर क्या हुआ, यह हमें नहीं पता। इसलिए उसे जबरन मारा गया है। वह आधा खाना खाकर गया था।" किसान मोरध्वज ने बताया कि खेत पर ट्यूबवेल के तार तीन दिन पहले जल गए थे। उन्होंने नरेश को 200 रुपये देकर तार जुड़वाने को कहा था। तार जुड़े लेकिन एक घंटे में स्पार्किंग के बाद फिर टूट गए। मोरध्वज ने कहा, "मुझे नहीं पता कि नरेश ने गांव के लड़के को बुलाकर कैसे तार जुड़वाए। जब मैं खेत पर पहुंचा तो वह गिरा पड़ा था। सुखराम ने अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ा है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, अभी तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि युवक की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों की मांग पर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो जाए।