हाथरस के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में गांव कुरसंडा के निकट एक ढाबे पर काम करते समय विद्युत करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के सिमलगेर निवासी 24 वर्षीय बबलू उर्फ विकास पुत्र भीम सिंह धामी के रूप में हुई है। बबलू पिछले कुछ समय से इस ढाबे पर काम कर रहा था। उसके माता-पिता दोनों की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। रात के समय ढाबे पर काम करते वक्त वह अचानक विद्युत करंट की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के सदस्य पहुंचे घटना की जानकारी मिलते ही ढाबा स्वामी और अन्य लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। इसके बाद मृतक के परिवार के लोगों को भी सूचित किया गया, जो मौके पर पहुंचे। मृतक युवक अविवाहित था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।