करछना थाना क्षेत्र के खाई गांव के सामने भीरपुर भगनपुर मार्ग पर एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय राजकुमार केसरवानी उर्फ दीनू केसरवानी की मौत हो गई। वह बीरपुर निवासी बसंत लाल केसरवानी के बेटे थे। यह घटना शुक्रवार देर रात हुई जब उनकी बाइक बिजली के पोल से टकरा गई।दीनू केसरवानी बीरपुर बाजार में कई वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते थे। शुक्रवार को वह दुकान का सामान लेने के लिए शहर गए थे।रात करीब 9 बजे वह शहर से अपने घर बीरपुर लौट रहे थे। घर से लगभग एक किलोमीटर पहले खाई गांव के सामने मार्ग के किनारे लगे बिजली के पोल से उनकी बाइक टकरा गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया।