करनाल के घरौंडा में गांव अराईपुरा में मंगलवार को एक 24 वर्षीय विवाहिता ने अपने घर के कमरे में पंखे के हुक से चुन्नी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की करीब एक साल पहले ही शादी हुई थी। सास ने बहू को फंदे से लटकता देखा तो पूरे घर में कोहराम मच गया। वहीं मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगाए हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार मायके पक्ष के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान शिवानी के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के कैराना क्षेत्र के जहांपुर गांव की रहने वाली थी। शिवानी की शादी करीब एक वर्ष पहले गांव अराईपुरा निवासी दीपक उर्फ कोसिंदर से हुई थी। मंगलवार को शिवानी ने अपने कमरे में खुद को पंखे के हुक से फंदा लगाकर लटका लिया। जब उसकी सास शकुंतला कमरे में पहुंची तो उसे फंदे से लटकता देख चिल्ला पड़ीं। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। घरौंडा थाने से एएसआई रोहताश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को फंदे से उतरवाया और एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस के मुताबिक, मायके पक्ष की तरफ से ससुराल पक्ष पर शिवानी को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए गए हैं। चचेरे भाई सचिन ने पुलिस को बताया कि शिवानी के ससुराल वाले उसको लगातार दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। वह मानसिक रूप से परेशान थी। वह कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकती। ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जांच अधिकारी रोहताश के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है और इसका कारण घरेलू कलह हो सकता है। फिलहाल मृतका के मायके पक्ष को सूचना दे दी गई है। वे मौके पर पहुंचे और ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगाए। उनकी शिकायत और बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शव को मोर्चरी हाउस करनाल में रखवा दिया गया है। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।