करियर क्लैरिटी:12वीं के तुरंत बाद शुरू करें UPSC की तैयारी; 10 साल जॉब के बाद कैसे करें करियर स्विच

Jul 25, 2025 - 11:00
 0
करियर क्लैरिटी:12वीं के तुरंत बाद शुरू करें UPSC की तैयारी; 10 साल जॉब के बाद कैसे करें करियर स्विच
करियर क्लैरिटी सीजन 2 के 56वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल राजस्थान से है और दूसरा सवाल UPSC से जुड़ा हुआ है। सवाल- मैं प्राइवेट जॉब कर रहा हूं। मैंने 2015 में डिप्लोमा मैकेनिकल से कंप्लीट किया था मैं तबसे जॉब ही कर रहा हूं। अब मुझे बीटेक करने की जरूरत लग रही है, मैं समझ नहीं पा रहा हूं कहां से करूं? जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- आपने अपना डिप्लोमा 12th के बाद किया है, तब आप JEE की तैयारी कर सकते हैं और स्टेट लेवल का एंट्रेंस दे सकते हैं। इसके अलावा अगर आपने 10th के बाद ही डिप्लोमा किया था, तो आपको स्टेट लेवल पर देखना होगा कि ये 10 साल तक वैलिड है या नहीं। आप इसके साथ ही बिहार का लेटरल एंट्री देकर एडमिशन ले सकते हैं। आप अपने यूनिवर्सिटी लेवल पर ये मालूम कर सकते हैं कि एडमिशन का प्रोसेस क्या होगा। बीटेक एक प्रैक्टिकल कोर्स है आपको इग्नू में नहीं मिलेगा। सवाल- मैंने 2025 में 12वीं पास की है आर्ट्स से। मैं आगे UPSC करना चाहती हूं, मुझे कौन से सब्जेक्ट लेना चाहिए, जो मेरे बहुत ज्यादा काम आएंगे। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर पारमिता शर्मा बताती हैं- ग्रेजुएशन में आपके जो सब्जेक्ट UPSC के लिहाज से जरूरी हैं, उनमें हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस , इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, हिंदी जरूरी होंगे। इसके साथ ही आप करेंट अफेयर्स को पढ़ें। आप क्लास 6th से 12th तक की NCERT की किताबें भी पढ़ सकते हैं, इससे आपको मदद मिलेगी और आप चाहें तो बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकती हैं। इससे आपको कुछ कमा भी पाएंगी और आपको पढ़ाई में मदद भी मिलेगी। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0