करियर क्लैरिटी:CUET में कम स्कोर पर कैसे मिलेगा एडमिशन; मास्टर्स के बाद कैसे बदलें करियर चॉइस

Jul 23, 2025 - 05:00
 0
करियर क्लैरिटी:CUET में कम स्कोर पर कैसे मिलेगा एडमिशन; मास्टर्स के बाद कैसे बदलें करियर चॉइस
करियर क्लैरिटी सीजन 2 के 54वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल CUET से जुड़ा है और दूसरा सवाल मास्टर्स से जुड़ा है। सवाल-मैंने CUET का एग्जाम दिया था। मेरे इसमें 200 नंबर आए हैं। मुझे Bsc एग्रीकल्चर के लिए एमपी और राजस्थान के सरकारी कॉलेज के लिए क्या करना होगा। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- आपके नंबर देखकर लग रहा है आपने पूरे सब्जेक्ट दिए नहीं है। इसके लिए 400-500 नंबर स्कोर करने जरूरी हैं। इसके साथ ही आप MPPEB और राजस्थान JET का एग्जाम दें। इसके लिए कुछ कॉलेज हैं, जहां आप एग्जाम दे सकते हैं। आप कुछ कॉलेज में ये देख सकते हैं जैसे- कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर उदयपुर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर कोटा रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी आप कुछ प्राइवेट कॉलेज से भी BSc एग्रीकल्चर कर सकती हैं। सवाल- मैंने MA, B.Ed हिंदी लिटरेचर से की है और मैं गवर्नमेंट टीचर इंग्लिश लिटरेचर बनना चाहती हूं इसके लिए मुझे कौनसा कोर्स करना होगा। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर पारमिता शर्मा बताती हैं- आपका MA, B. ED थोड़ा मुश्किल कॉम्बिनेशन है लेकिन बहुत मुश्किल नहीं है। इसके लिए आपको कोर्स करना होगा, इसमें ICT ट्रेनिंग प्रोग्राम जिसमें आपको स्पोकन इंग्लिश एंड कम्युनिकेशन और सर्टिफिकेट इन इंग्लिश टीचिंग का कोर्स करना होगा। TET CTET देकर आप किसी भी जूनियर लेवल स्कूल में पढ़ा सकती हैं। प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के लिए आपको इन सर्टिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी। आप TESOL के जरिए टीचिंग इंग्लिश फॉर द अदर लैंग्वेज स्टूडेंट सर्टिफिकेशन कर सकते हैं, ये स्किलड कोर्स होगा। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0