करियर क्लैरिटी सीजन 2 के फाइनल यानी 70वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल आईटीआई से जुड़ा है और दूसरा सवाल रायसेन मप्र से है संजय का है, जो कि केमिस्ट्री से जुड़ा हुआ है। सवाल- मेरा छोटा भाई है, ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया है, मैं सोच रहा हूं उसे आईटीआई इलेक्ट्रिशियन ट्रेड से करवाने का, तो उसे आगे किस तरह की अपॉर्चुनिटी मिलेगी। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं
आईटीआई से इलेक्ट्रिशियन ट्रेड आप आईटीआई जूनियर इंजीनियर बन सकते हैं। आप ITI टेक्नीशियन के तौर पर मेंटेनेंस, रिपेयर और इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशन का काम कर सकते हैं। आप अगर गवर्नमेंट जॉब में जाना चाहते हैं तो आप रेलवे, डिफेंस, पब्लिक सेक्टर जैसे BHEL, NTPC में भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही कंस्ट्रक्शन कंपनी में, रेजिडेंशियल अपार्टमेंटमेंट में फ्रीलांस के तौर पर काम कर सकते हैं। अर्बन क्लैप जैसे एप में भी कई सारे वर्क एरिया तलाश सकते हैं।सवाल- बीएड किया साथ ही PGDCA किया। अब मैं MSc केमिस्ट्री सब्जेक्ट से कर रहा हूं। मेरे लिए आगे क्या करियर ऑप्शन रहेंगे। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर रत्ना पंथ बताती हैं- आपने B.ED किया है तो आप गवर्नमेंट टीचिंग में जा सकते हैं। TET, CTET एग्जाम दे सकते हैं। आप अगर रिसर्च में जाना चाहते हैं या कॉलेज टीचिंग में जाना चाहते हैं तो आप UGC CSIR सकते हैं। आप चाहें तो गवर्नमेंट जॉब देख सकते हैं इसमें कई सारे ऑप्शन हैं आप चाहें तो केमिस्ट्री में करिकुलम डेवलपर के तौर पर काम कर सकते हैं। अगर आप कुछ सर्टिफिकेशन कोर्स कर लें जैसे HPLC, GCMS तो इसके बाद आप क्वालिटी कंट्रोल एश्योरेंस, लैब डेटा एनालिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं। NPTL से भी आप डेटा सर्टिफिकेशन कोर्स कर डेटा हैंडलिंग सकते हैं। पूरे जवाब देखने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें ----------------------------