करियर क्लैरिटी:NEET में कम नंबर हैं? MBBS के अलावा भी हैं कई ऑप्‍शंस; होम्‍योपैथी, आयुर्वेद में बनाएं करियर

May 29, 2025 - 08:00
 0
करियर क्लैरिटी:NEET में कम नंबर हैं? MBBS के अलावा भी हैं कई ऑप्‍शंस; होम्‍योपैथी, आयुर्वेद में बनाएं करियर
करियर क्लैरिटी सीजन 2 के एपिसोड 10 में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों के जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल है जयपुर राजस्थान से आर्यन का और दूसरा सवाल करण मुंजाल का। सवाल- 12th में 92% हैं। मैंने 2-3 साल NEET की तैयारी की है। लेकिन स्कोर कम रह जाता है। क्या मुझे प्राइवेट MBBS कर लेनी चाहिए? लेकिन उसकी फीस बहुत ज्यादा है। मैं ड्रॉप नहीं लेना चाहता। गवर्नमेंट सीट मिल नहीं पा रही। क्या करें मदद करें। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंदराल बताती हैं- सबसे पहले तो आप तय करें आप डॉक्टर ही बनना चाहते हैं या फिर मेडिकल की फील्ड में ही कुछ करना चाहते हैं। अगर आप मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं तो ये ऑप्शन ले सकते हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो बैचलर इन होम्योपैथी, आयुर्वेद और बैचलर इन पब्लिक हेल्थ जैसे ऑप्शन भी चुन सकते हैं। सवाल - मैंने 2024 में आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं की है इसमें मेरे 88% आए हैं। आगे मेरे लिए क्या करियर ऑप्शन हैं बताएं। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर प्रीथा अजित बताती हैं- आप आर्ट्स में कई तरह के ऑप्शन देख सकते हैं। जैसे पॉलिटिकल नॉन टेक्निकल ट्रेड इसमें आप कमर्शियल कोर्स और फैशन डिजाइनिंग में जा सकते हैं। यदि आप बी वॉक के कोर्स देखना चाहते हैं तो वोकेशनल कोर्स में ऑप्शन इसमें तीन तरह के कोर्स होते हैं। डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा और डिग्री। इसके साथ ही आप कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) में भी जा सकते हैं और स्टाफ सिलेक्शन कमीशन SSC-CHSL भी दे सकते हैं। पूरे जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0