करियर क्लैरिटी:NEET में कम स्‍कोर पर भी कर सकते हैं MBBS-BHMS; जानें कम फीस वाले एमपी के प्राइवेट कॉलेज

Jun 4, 2025 - 08:00
 0
करियर क्लैरिटी:NEET में कम स्‍कोर पर भी कर सकते हैं MBBS-BHMS; जानें कम फीस वाले एमपी के प्राइवेट कॉलेज
करियर क्लैरिटी सीजन 2 के एपिसोड 15 में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों के जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल धर्माराम का है और दूसरा सवाल है सागर मप्र से अंकित का। सवाल- मैंने आईटीआई से COPA से किया है। मैं 12वीं पास हूं मुझे आगे जॉब के लिए क्या करना चाहिए? जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- आप COPA कर चुके हैं। आप कंप्यूटर का नॉलेज ले चुके हैं आप चाहें तो प्राइवेट सेक्टर्स जैसे किराना स्टोर से शुरुआत कर सकते हैं। आज कल हर जगह कंप्यूटर नॉलेज की डिमांड है। इसके ऑप्‍शंस हैं- इनके सबके अलावा आप सरकारी सेक्टर्स में भी जॉब के मौके तलाश सकते हैं जैसे- आप SSC यानी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के जरिए भी इसमें जा सकते हैं। आप अगर खुद को अपग्रेड करना चाहते हैं तो आप बैचलर्स ऑफ कंप्यूटर ऑपरेशन भी कर सकते हैं। सवाल- मैंने 12वीं से बायो से की है, जिसमें मेरे 79% आए हैं। मुझे आगे BHMS करना है।अगर मेरा NEET क्लियर नहीं होता है, मुझे कम फीस वाला कॉलेज सजेस्ट करें और स्कॉलरशिप के बारे में भी बताएं। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर रत्ना पंथ बताती हैं- आप NEET में अगर BHMS कॉलेज लेना चाहते हैं तो कई सारे ऐसे कॉलेज हैं जो कम फीस में आपको एडमिशन देते हैं। इनमें मध्यप्रदेश में इसके अलावा महाराष्ट्र में भी कई ऑप्शन हैं, जहां से आप BHMS कर सकते हैं। प्राइवेट कॉलेज ऑप्शन इसके साथ ही आप स्टेट स्कॉलरशिप और नेशनल स्कॉलरशिप भी जाकर चेक कर सकते हैं। इसमें HDFC परिवर्तन स्कॉलरशिप और फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस भी देख सकते हैं। पूरे जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0