करियर क्लैरिटी:कैसे शुरू करें मेडिकल स्टोर, जानें रजिस्ट्रेशन, एप्‍लीकेशन समेत पूरा प्रोसेस

Aug 6, 2025 - 05:00
 0
करियर क्लैरिटी:कैसे शुरू करें मेडिकल स्टोर, जानें रजिस्ट्रेशन, एप्‍लीकेशन समेत पूरा प्रोसेस
करियर क्लैरिटी सीजन 2 के 66वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो सवाल एक पेरेंट संदीप का है और का जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल से संदीप सिंह का है और दूसरा सवाल दिनेश चंद का। सवाल- मेरी बेटी 12वीं कॉमर्स की स्टूडेंट्स है। उसे इंटीरियर डिजाइनिंग में इंटरेस्ट है। कृपया सलाह दें उसे ये कोर्स कहां से करवाना चाहिए, फीस क्या होगी कृपया सलाह दें। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- NID DAT - B.Design कर सकते हैं। आप चाहें तो सृष्टि मणिपाल यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु का एंट्रेंस दे सकते हैं। इंटीरियर डिजाइनिंग से जुड़ी यूनिवर्सिटी सवाल-मैंने डीफार्मा किया है। मुझे मेडिकल शॉप खोलनी है, इसके लिए क्या क्राइटेरिया है, इसके लिए कैसे परमिशन मिलती है। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर रत्ना पंथ बताती हैं- सबसे पहले आपको स्टेट फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन करवना होगा। ए तय करें कि आप रीटेल या होल सेल में बिजनेस करना चाहते हैं। ड्रग लाइसेंस के लिए ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट से बात करें। आप rajswasthya.rajasthan.gov.in पर भी अप्लाई कर सकते हैं। इसमें इंसपेक्शन होगा और 30-60 दिन में आपको लाइसेंस मिल जाएगा। पूरे जवाब देखने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें ----------------------------

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0