करियर क्लैरिटी:जियोग्राफी में सरकारी नौकरी के मौके; नर्सिंग या BSc किसमें हैं ज्यादा करियर के मौके

Jul 28, 2025 - 05:00
 0
करियर क्लैरिटी:जियोग्राफी में सरकारी नौकरी के मौके; नर्सिंग या BSc किसमें हैं ज्यादा करियर के मौके
करियर क्लैरिटी सीजन 2 के 58वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल बिहार के बेगुसराय से मुरारी कुमार का जियोग्राफी से जुड़ा है और दूसरा सवाल जयपुर से निष्कर्ष यादव का है, जो नर्सिंग लें या BSc से जुड़ा है। सवाल- मैंने इसी साल दरभंगा से जियोग्राफी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन किया है। मैं आगे सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करूं। मेरा मार्गदर्शन करें। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- आपने ग्रेजुएशन की है तो बहुत सारे ऑप्शन हैं, जैसे GIS सिस्टम, कार्टोग्राफी, मेट्रो लॉजिकल सिस्टम,अर्बन प्लानिंग, रीजनल प्लानिंग इन सभी में आप जॉब कर सकते हैं। अगर आपको जॉब करना है तो आप ये सभी एग्जाम दे सकते हैं। इसके अलावा गवर्नमेंट कई सारे टूरिज्म डिपार्टमेंट में जॉब देख सकते हैं। सवाल-मैं RHCUET मुझे टैगोर नर्सिंग कॉलेज अलॉट हुआ था, मैं Bsc बायो के लिए भी अप्लाई किया था। नर्सिंग करनी चाहिए या महाराजा कॉलेज से बायो करनी चाहिए। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर रत्ना पंथ बताती हैं- BSc नर्सिंग एक प्रोफेशनल डिग्री है जिसको करते ही आपको जॉब मिल जाएगी। आप गवर्नमेंट, कॉर्पोरेट, आर्मी और हेल्थ सेंटर में जा सकते हैं। आप अगर विदेश जाना चाहें तो आप इंग्लिश स्पीकिंग TOEFL जैसे कोर्स करके या उस देश की एलिजिबिलिटी टेस्ट भी दे सकते हैं। वहीं अगर BSc की बात करें तो आप रिसर्च में जा सकते हैं, स्कूल टीचिंग में जा सकते हैं। आप MSc करके NET PhD के बाद कॉलेज टीचिंग में जा सकते हैं। आप क्लिनिकल रिसर्च, फार्मास्युटिकल कंपनी में भी जा सकते हैं। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0