करियर क्लैरिटी:डिफेंस में जॉब के बाद कहां हैं जॉब के मौके; टीचिंग या SI भर्ती के लिए ऐसे करें तैयारी

Aug 4, 2025 - 08:00
 0
करियर क्लैरिटी:डिफेंस में जॉब के बाद कहां हैं जॉब के मौके; टीचिंग या SI भर्ती के लिए ऐसे करें तैयारी
करियर क्लैरिटी में आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। आज के दोनों ही सवाल डिफेंस सर्विस में काम कर रहे लोगों के हैं। पहला सवाल राजस्थान के सीकर से सुशील का है और दूसरा सवाल आर्मी में सर्विस दे रहे संदीप का है। सवाल- मैं डिफेंस में हूं। मेरी नौकरी 10 साल की हो गई है और मैं अभी से 1,2,3 ग्रेड की तैयारी करना चाहता हूं, तो उसकी तैयारी कैसे शुरू करूं? जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- आपको सबसे पहले सलाह ये रहेगी कि आप डिस्टेंस से IGNOU से B.ED और मास्टर्स (MA) कर लें। इसके बाद आप स्टेट TET और CTET दे सकते हैं। आपको इंग्लिश टीचर बनना है तो आप अपनी इंग्लिश बेहतर करने के लिए BBC, Coursera, Udemy से आप ये कोर्स कर सकते हैं। आपको TET के लिए मैथमेटिक्स, एनवॉयरमेंट स्टडीज, चाइल्ड डेवलपमेंट, टीचिंग पेडागोजी पढ़नी होगी। सवाल- मैं डिफेंस में सर्विस करता हूं। मैंने हिंदी में MA कर रखा है। मुझे राजस्थान SI की तैयारी करनी है तो इसके लिए मुझे क्या करना चाहिए? जवाब- सीनियर करियर काउंसलर लोकमान सिंह बताते हैं- आपने मास्टर्स कर रखा है और SI के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी होती है तो आपके पास एजुकेशन क्वालिफिकेशन है। SI के लिए आपको हाइट 168 सेमी, सीना 81 सेमी बिना फुलाये और फुलाकर 86 सेमी होना चाहिए। हाल ही में राजस्थान सरकार ने SI की 1 हजार से ज्यादा वैकेंसी निकाली हैं, आप उसमें भी अप्लाई कर सकते हैं। SI सिलेक्शन के 4 स्टेप होते हैं इसमें 200 नंबर की हिंदी और सामान्य ज्ञान,सामान्य विज्ञान आपकी परीक्षा में आएगा। 40% स्कोर करने पर आप क्वालिफाई होंगे और मेरिट के बेसिस पर आपको सिलेक्ट किया जाएगा। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0