करियर क्लैरिटी:मैथ्स ग्रेजुएट्स के लिए करियर के मौके; डेटा साइंस में ये कोर्स दिलाएंगे नौकरी

Aug 5, 2025 - 05:00
 0
करियर क्लैरिटी:मैथ्स ग्रेजुएट्स के लिए करियर के मौके; डेटा साइंस में ये कोर्स दिलाएंगे नौकरी
करियर क्लैरिटी सीजन 2 के 65वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल रतलाम से अंकित का है और दूसरा सवाल है जितेंद्र का। सवाल- मैंने आईटी प्लंबर से किया है,12वीं कॉमर्स से किया है। मुझे आईटीआई में किस क्षेत्र में जॉब मिल सकता है प्लीज बताएं? जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- आपने प्लंबर से आईटीआई किया है आप कंस्ट्रक्शन कंपनी, रेजिडेंशियल अपार्टमेंट, इक्विपमेंट में जॉब ढूंढ सकते हैं। आप अर्बन क्लैप जैसे एप्स पर भी इस तरह की जॉब देख सकते हैं। विदेश में भी आपके पास जॉब के मौके हो सकते हैं, आप दुबई में भी इस तरह की जॉब्स तलाश कर सकते हैं। सवाल- मैंने मेहता कॉलेज से BSc मैथमेटिक्स अपनी डिग्री ली है ग्रेजुएशन की। मेरी डेटा साइंस में रुचि है तो इसमें मैं क्या-क्या कर सकता हूं? जवाब- सीनियर करियर काउंसलर पारमिता शर्मा बताती हैं- आपने मैथ्स से BSc किया है। आपके पास दो तरह के ऑप्शन होंगे। आप चाहें तो एकेडमिक साइड चुन सकते हैं और आप चाहें तो इंडस्ट्री भी चुन सकते हैं। आप मास्टर्स कर सकते हैं MSc डेटा साइंस MSc मैथमेटिक्स MSc बिग डेटा/ स्टैटिक्स राजस्थान में आपको राजस्थान यूनिवर्सिटी, MNIT और MET यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं। इंडस्ट्री बेस्ड सर्टिफिकेट कोर्स में 4 ऑप्शन हैं, जो हाई क्‍वालिटी कोर्स आपको देंगे। coursera IBM डेटा साइंस प्रोफेशनल सर्टिफिकेट EDX डेटा साइंस माइक्रो मास्टर्स GOOGLE डेटा एनालिटिक्स प्रोफेशनल प्रोग्राम KAGGLE पायथन पांडा मशीन लर्निंग आप जयपुर में कुछ IT कंपनी या फाइनेंशियल कंपनी में जॉब तलाश सकते हैं,जैसे Genpact Cardekho ICICI Lombard BANK पूरे जवाब देखने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें ----------------------------

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0