कर्नाटक में महिला का कटा हुआ सिर मिला:10 अलग-अलग जगहों से शव के टुकड़े बरामद, 4 दिन से लापता थी महिला

Aug 9, 2025 - 19:00
 0
कर्नाटक में महिला का कटा हुआ सिर मिला:10 अलग-अलग जगहों से शव के टुकड़े बरामद, 4 दिन से लापता थी महिला
कर्नाटक के टुमकुरु जिले में 42 साल की एक महिला के शरीर के टुकड़े जिले की 10 अलग-अलग जगहों पर मिले। शुक्रवार को सिद्धरबेट्टा के पास महिला का सिर मिला था। 7 अगस्त को लिंगपुरा गांव में एक कुत्ता सड़क पर एक कटा हुआ हाथ खींचते हुए देखा गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही दूरी पर एक और हाथ प्लास्टिक की थैली में लिपटा मिला। इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, जिसमें पुलिस को कई जगहों से महिला के शरीर के अन्य हिस्से बरामद हुए। इसमें आंतें, पेट के अंग, एक पैर और खून से सनी थैलियां शामिल थीं। शरीर के ये टुकड़े कोराटगेरे और कोलाला थाने के अंतर्गत आने वाले कई स्थानों से मिले। 4 अगस्त से लापता थी महिला हाथों पर बने टैटू और चेहरे के आधार पर मृतका की पहचान लक्ष्मीदेवम्मा के रूप में हुई, जो टुमकुरु तालुक के बेल्लावी गांव की रहने वाली थी। वह 4 अगस्त से लापता थी। उनके पति बसवराजु ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 3 अगस्त को वह अपनी बेटी से मिलने उरदिगेरे गई थी लेकिन रात तक घर नहीं लौटी। पुलिस का मानना है कि हत्या 5 अगस्त को की गई और शव की पहचान छिपाने के लिए अलग-अलग जगहों पर फेंका गया। हत्या का मकसद और आरोपी अब तक सामने नहीं आए हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। कन्नड़ एक्ट्रेस शनाया, जिसने भाई के टुकड़े करवाए: सिर जंगल में, धड़ कुएं में मिला, मुस्लिम बॉयफ्रेंड था वजह कन्नड़ की उभरती एक्ट्रेस शनाया काटवे जल्द ही एक बड़ी फिल्म ओंदु घंटैया काठे में नजर आने वाली थीं। वो हुबली में ही अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहती थीं। एक फिल्म के प्रमोशन में शनाया के माता-पिता भी पहुंचे थे, लेकिन भाई ने घर में रुकने का फैसला किया था। उस प्रमोशन पार्टी में शनाया की फिल्म से जुड़े कई लोग थे। पूरी खबर पढ़ें... यह खबर भी पढ़ें... नाबालिग मंगेतर का सिर काटकर भागने वाले का शव मिला: पुलिस को सुसाइड का शक कर्नाटक स्थित कोडागु के सुरलब्बी गांव में शादी टूटने से नाराज होकर अपनी नाबालिग मंगेतर का गला काटकर फरार होने वाले व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है। व्यक्ति की डेडबॉडी कोडागु के हम्मीयाला गांव में मिली। पुलिस ने कहा कि ये सुसाइड का मामला लग रहा है। पुलिस ने यह भी कहा कि लड़के के शव के पास लड़की का सिर नहीं मिला है। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0