लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की बहुप्रतीक्षित अनंत नगर योजना में दूसरी बार प्लॉट पाने का मौका मिलेगा। LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि दूसरे चरण के तहत 332 भूखंडों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खोले जायेंगे। पंजीकरण 11 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगा। योजना के पहले चरण में अप्रैल-मई के बीच 334 भूखंडों के लिए रजिस्ट्रेशन खोला गया था, जिसमें 13031 लोगों ने आवेदन किया। इसके बाद जून में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लॉटरी के जरिए भूखंडों का आवंटन किया गया था। अब दूसरे चरण की बारी आदर्श खण्ड में शेष बचे 332 भूखंडों के लिए रजिस्ट्रेशन खोला जा रहा है। इन भूखंडों का क्षेत्रफल 112.5 वर्गमीटर से 450 वर्गमीटर के बीच है। उपाध्यक्ष के मुताबिक, भूखंडों का आवंटन पूरी तरह पारदर्शी लॉटरी प्रणाली से किया जाएगा। भूखंडों का वर्गीकरण योजना में 450 वर्गमीटर के 19, 288 वर्गमीटर के 105, 200 वर्गमीटर के 50,162 वर्गमीटर के 37 और 112.5 वर्गमीटर के 121 प्लाट है। रजिस्ट्रेशन के लिए योजना की वेबसाइट https://registration.ldalucknow.in/#/login पर लॉगिन कर सकते हैं।