कांवड़ यात्रा पर गए युवक की मौत:जल लेकर लौटते समय बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा

Jul 14, 2025 - 15:00
 0
कांवड़ यात्रा पर गए युवक की मौत:जल लेकर लौटते समय बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा
सीतापुर में सावन माह में कांवड़ यात्रा पर गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की तबीयत रास्ते में अचानक बिगड़ गई, जिसे साथी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं परिजन युवक की मौत पर सवाल उठा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, चंदन (18) पुत्र दुलारे निवासी मोहल्ला झज्जर अपने दोस्तों के साथ सोमवार भोर सुबह कांवर यात्रा पर गया था। वह चहलारी घाट स्थित नदी से जल लेकर लौट रहा था कि रास्ते में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। साथी युवकों ने आनन-फानन में उसे बिसवां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बताया कि हॉस्पिटल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शुरू की जांच घटना की सूचना मिलते ही बिसवां कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह नेचुरल डेथ प्रतीत हो रही है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार की जिम्मेदारी थी परिजनों ने चंदन की मौत को संदिग्ध बताया है। मृतक के पिता और बड़े भाई की पहले ही मौत हो चुकी है, जिससे घर की जिम्मेदारी उसी पर थी। अब उसकी मौत से मां, दो छोटी बहनें, एक बड़ी बहन और छोटा भाई बेसहारा हो गए हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और वे लगातार मौत की वजह जानने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0