काकोरी में निर्माणाधीन मकान से चोरी:90 हजार के बिजली वाले तार और उपकरण गायब, इंटरलॉक तोड़कर वारदात

Sep 15, 2025 - 12:00
 0
काकोरी में निर्माणाधीन मकान से चोरी:90 हजार के बिजली वाले तार और उपकरण गायब, इंटरलॉक तोड़कर वारदात
लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में चोरों ने एक निर्माणाधीन मकान से विद्युत तार और अन्य उपकरण चुरा लिए। यह घटना काकोरी रोड स्थित कल्याण सिंह वाई, नरौना में जेपी अस्पताल के पास हुई। मकान मालिक अमित कुमार श्रीवास्तव के अनुसार चोरी 9 सितंबर 2025 की रात को हुई। चोरों ने मकान का इंटरलॉक तोड़कर अंदर रखा ताला भी तोड़ दिया। उन्होंने करीब 90 हजार रुपए के विद्युत तार और उपकरण चुरा लिए। सुबह मजदूर आए तब चोरी का पता चला चोरी का पता 10 सितंबर की सुबह तब चला जब मजदूर काम पर आए। उन्होंने गेट और तार को टूटा हुआ पाया। इसके बाद उन्होंने तुरंत मकान मालिक को सूचित किया। पीड़ित ने थाना काकोरी में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। मकान मालिक ने चोरी का सामान बरामद करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0