काजोल ने बताया खुशहाल शादी का फॉर्मूला:बोलीं- हम अगर एक जैसे होते, तो कब के अलग हो जाते

Jun 27, 2025 - 06:00
 0
काजोल ने बताया खुशहाल शादी का फॉर्मूला:बोलीं- हम अगर एक जैसे होते, तो कब के अलग हो जाते
बॉलीवुड के लोकप्रिय कपल्स में से एक अजय देवगन और काजोल की शादी को 26 साल हो चुके हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया कि दोनों की शादी इतनी लंबी इसलिए चली क्योंकि दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। काजोल ने मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “अगर हम एक जैसे होते, तो इतने साल नहीं लगते, बहुत पहले अलग हो जाते।” काजोल ने कहा कि उनकी और अजय की सोच और एनर्जी में फर्क है। इसी से बैलेंस बना रहता है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “खुशहाल शादी का राज है कि थोड़ा बहरे हो जाना और कुछ बातें भूल जाना।” बता दें कि अजय और काजोल की पहली मुलाकात 1995 में हुई थी। 1997 में फिल्म इश्क के सेट पर दोनों करीब आए। फिर 1999 में शादी कर ली। अजय और काजोल डेट नाइट्स नहीं करते इंटरव्यू में काजोल ने कहा, "हम डेट नाइट नहीं करते। हमारे पास फैमिली टाइम ही होता है। या तो वो काम पर होते हैं या मैं ट्रैवल कर रही होती हूं। इसलिए जब भी समय मिलता है, घर पर ही सबके साथ वक्त बिताते हैं।" जब काजोल से पूछा गया कि क्या दोनों की बॉन्डिंग दोस्त जैसी है, तो उन्होंने कहा, "इतने साल हो गए शादी को, अब ब्लश तो नहीं कर सकती उनके बारे में बात करते हुए।" बता दें कि काजोल जल्द ही फिल्म 'मां' में नजर आएंगी। 'मां' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट और अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और कुमार मंगत पाठक ने प्रोड्यूस किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0