नमस्कार, कानपुर में कल (रविवार) की बड़ी खबर हैलट में जिंदा मरीज को मरा घोषित करने की रही। डॉक्टर ने जिंदा आदमी को मरा बता दिया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने 3 को सस्पेंड कर दिया। बीते 24 घंटे में दिन का तापमान 4.4 डिग्री गिरने से दिन में भी ठंडक बढ़ी है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 14.3 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 7.5 डिग्री कम है। कानपुर-सागर हाईवे पर 50 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। भाजपा पार्षद ने कहा कि नगर निगम में महापौर का बेटा मालिक बन कर बैठा हुआ है। चेन्नई एक्सप्रेस के एक्टर ‘थंगाबली’ जू में शेर और चीते को देख कर बोले-WOW। फैंस ने उनके साथ सेल्फी ली। कानपुर की ऐसी ही 10 बड़ी खबरों से गुजरने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें…।