नमस्कार, कानपुर में कल (शुक्रवार) की बड़ी खबर नगर निगम की सदन की बैठक में हंगामे की रही। महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा- जिसको जो करना है करे। अगर प्रस्ताव के बीच में कोई बोला तो हमसे बुरा कोई नहीं होगा। इसके बाद उन्होंने हंगामा करने वाले 2 पार्षदों को सस्पेंड कर दिया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान में 4.7 डिग्री गिर गया। जिससे दिन में ठंडक रही। वहीं न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री रहा। स्कूल प्रबंधन ने कक्षा 2 के एक छात्र को पेन चोरी के आरोप में मानसिक प्रताड़ित किया। 3 पुलिसकर्मियों को कार से रौंदने वाले 2 बीटेक स्टूडेंट्स को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। कानपुर की ऐसी ही 10 बड़ी खबरों से गुजरने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें…।