कानपुर के नयागंज स्थित बिल्डिंग में लगी आग:दमकल की गाड़ी ने बुझाई आग, कोई जनहानि नहीं

Oct 8, 2025 - 12:00
 0
कानपुर के नयागंज स्थित बिल्डिंग में लगी आग:दमकल की गाड़ी ने बुझाई आग, कोई जनहानि नहीं
कानपुर में नयागंज चौकी क्षेत्र के कलक्टरगंज स्थित गोल्डी हाउस में बुधवार सुबह आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की जिसकी वजह से समय से आग पर काबू पा लिया गया। घटना बुधवार सुबह 7:36 बजे हुई। मिनी कंट्रोल को गोल्डी हाउस में आग लगने की सूचना मिली , जिसके बाद एफएसओ लाटूश रोड (2MFE) के साथ दमकल कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। आग बिल्डिंग के अंदर बने एक हॉल में लगी थी। दमकलकर्मियों ने वाहन संख्या UP 32EG 9403 से दो हौज पाइप फैलाकर पंपिंग शुरू की और आग को पूरी तरह बुझा दिया। आग बुझाने के बाद यूनिट ने नयागंज मेट्रो स्टेशन से पानी भरा।आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद दमकल यूनिट वापस एफएस लाटूश रोड लौट गई। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0