कानपुर देहात में 1 अक्टूबर से बाजरा, ज्वार और मक्का की सरकारी खरीद शुरू होगी। इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। किसानों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। जिले में बाजरा और ज्वार के लिए 16-16, जबकि मक्का के लिए 8 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन सभी केंद्रों पर किसानों को पंजीकरण और खरीद की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी। इससे किसानों को तहसील या अन्य सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। किसानों की सुविधा के लिए सभी क्रय केंद्रों पर छाया और पेयजल की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की अनियमितता या शोषण न हो। प्रभारी ज़िला खाद्य विपणन अधिकारी महेश कुमार वर्मा ने बताया कि शासन स्तर से खरीद प्रक्रिया की नियमित निगरानी की जाएगी। किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने और तौल प्रक्रिया में पारदर्शिता रखने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस पहल से मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों को सीधा लाभ मिलेगा, उन्हें अपनी फसल का उचित मूल्य प्राप्त होगा और वे बिचौलियों से बच सकेंगे।