कानपुर देहात में चैन स्नैचर का हाफ एंकाउंटर:मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

Nov 12, 2025 - 10:00
 0
कानपुर देहात में चैन स्नैचर का हाफ एंकाउंटर:मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली
भोगनीपुर पुलिस ने 12 घंटे के भीतर चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार, हाल ही में एक शादी समारोह में शामिल होने आई महिला से सोने की चेन और मंगलसूत्र छीनकर आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस को इन स्नैचरों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर भोगनीपुर पुलिस टीम सक्रिय हुई और बरौर रोड पर एक पुलिया के पास तीनों आरोपियों को खड़ा देखा। पुलिस को आता देख तीनों मोटरसाइकिल से भज्जापुर गांव की ओर भागे। एक अन्य पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें घेर लिया। खुद को घिरा देख अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दो अभियुक्तों के बाएं पैर में गोली लगी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान नितेश पुत्र रामअवतार और यजु कश्यप पुत्र देवेंद्र के रूप में हुई है, जो दोनों ग्राम बारा, थाना अकबरपुर, जनपद कानपुर देहात के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से सोने की चेन और 11,500 रुपए बरामद किए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0