कानपुर देहात में अपराधियों की अब खैर नहीं। पुलिस की मुस्तैदी और कोर्ट पैरोकारों की सधी हुई पैरवी के चलते मंगलवार को तीन अलग-अलग मामलों में दोषियों को सजा सुनाई गई। पहला मामला थाना शिवली क्षेत्र का है, जहां अमित कुमार को दहेज हत्या के संगीन आरोपों में आजीवन कारावास की सजा मिली है। वर्ष 2021 के मुकदमे में न्यायालय ने दोष सिद्ध होने पर 10,000 रुपये जुर्माने के साथ 5 महीने की अतिरिक्त कैद भी तय की है, यदि अर्थदंड नहीं चुकाया गया। दूसरा मामला थाना भोगनीपुर का है, जिसमें मान सरोवर सिंह को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाया गया। जुर्म कुबूलने पर उन्हें कोर्ट उठने तक की सजा और 700 रुपये का जुर्माना हुआ। न चुकाने की दशा में 1 हफ्ते की सादी कैद तय की गई है। तीसरे आरोपी युसूफ को 1989 में हुए एक सड़क हादसे में दोषी ठहराया गया। अदालत ने जुर्म कबूलने पर न्यायालय उठने तक की सजा सुनाई और 1500 रुपये का अर्थदंड लगाया। जुर्माना न भरने पर 15 दिन की जेल तय की गई है।