कानपुर देहात में युवक की हत्या:कार में अगवा कर की हत्या, शव हाइवे पर फेंका

Oct 27, 2025 - 09:00
 0
कानपुर देहात में युवक की हत्या:कार में अगवा कर की हत्या, शव हाइवे पर फेंका
कानपुर देहात में बरौर थाना क्षेत्र से एक युवक को कार में अपहरण कर हत्या कर दी गई। गैंगेस्टर के आरोपी दो सगे भाइयों पर हत्या का आरोप है। युवक का शव डेरापुर थाना क्षेत्र के बलहारामऊ स्थित हाइवे मोड़ पर मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक युवक दीपावली पर अपने घर आया था। वह आंध्र प्रदेश में एक फैक्ट्री में नौकरी करता था और घटना के अगले दिन सुबह ही उसे वापस नौकरी पर जाना था। आरोप है कि बरौर थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव के दो सगे भाई उसे कार में बैठाकर ले गए। युवक के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कोई सुराग न मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस परिजनों के साथ युवक की तलाश करती रही, लेकिन आरोपी युवकों के फोन स्विच ऑफ थे। देर रात करीब तीन बजे पुलिस को हाइवे मोड़ पर बलहारामऊ में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने मृतक के टूटे फोन की सिम अपने फोन में डालकर परिजनों को सूचना दी। हत्या के आरोपी दोनों सगे भाइयों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। रात में ही युवक के शव को जिला अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण परिजनों के साथ बरौर थाने में जमा हो गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0