कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र के मुरीदपुर में रहने वाले 28 वर्षीय सचिन गुप्ता ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। सचिन माती रोड पर चाय-नाश्ते का होटल चलाते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते चलें कि घटना देर रात की है। सुबह जब परिवार के सदस्य जागे, तो उन्होंने सचिन का शव फंदे पर लटका देखा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई सचिन अपने होटल से परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके पीछे पिता शिवकुमार, मां गुड्डी देवी, पत्नी मुस्कान और सात माह की बेटी है। उनकी बहन निकिता और भाई विपिन भी है। परिवार के सदस्य आत्महत्या का कोई कारण नहीं बता पाए हैं। थानाध्यक्ष सतीश सिंह के अनुसार, पुलिस युवक की आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी।