गजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर स्योंदा में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान रामराज की पत्नी नीलम (लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना सभासद विकास सिंह ने दूरभाष पर गजनेर थाने को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गजनेर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक जांच-पड़ताल की। पुलिस के अनुसार, नीलम की शादी करीब 11 वर्ष पहले हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। घटना की जानकारी मृतका के मायके पक्ष को भी दे दी गई है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कंट्रोल रूम के माध्यम से फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू कर मृतका के पति से आवश्यक तहरीर प्राप्त की है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।