कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया। ग्राम बरिगौं के रहने वाले जितेंद्र कुमार को 19 जुलाई को एक धोखेबाज ने रिश्तेदार बनकर फोन किया। उसने जितेंद्र से यूपीआई के जरिए 30 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। जितेंद्र को जैसे ही ठगी का पता चला, उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। रसूलाबाद पुलिस की साइबर हेल्प डेस्क ने त्वरित कार्रवाई की। टीम ने खाते की जानकारी का पता लगाया और बैंक से संपर्क किया। इसके बाद रकम को फ्रीज करवाया। पुलिस की सक्रियता से कुछ ही दिनों में जितेंद्र के खाते में पूरे 30 हजार रुपए वापस आ गए। अपनी रकम वापस मिलने पर जितेंद्र ने पुलिस का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पुलिस की तत्परता से उनका बड़ा नुकसान टल गया। पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। अधिकारियों ने कहा कि अनजान कॉल या लिंक पर भरोसा न करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर तुरंत 1930 या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करें।