कानपुर के मेस्टन रोड पर हुए पटाखा विस्फोट में घायल हुए लोगों और पीड़ित परिवारों से आज कानपुर महानगर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उर्सला अस्पताल में घायलों का हाल जाना और पीड़ित परिवारों से बातचीत की। इस दौरान, कांग्रेस ने सभी पीड़ितों के बेहतर इलाज और प्रत्येक को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की। पीड़ित परिवारों ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इस घटना के पटाखा माफिया सक्रिय होने की बात कही । पवन गुप्ता ने जानकारी दी कि इस मामले की पूरी रिपोर्ट कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को भेजी जाएगी। उन्होंने कांग्रेस की ओर से पीड़ितों को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता के साथ हर प्रकाश अग्निहोत्री, रितेश यादव, विजय त्रिवेदी बाबा, जफर शाकिर मुन्ना, राजू कश्यप, उमा शंकर तिवारी, इम्तियाज अहमद और राम प्रकाश तिवारी सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल थे।