कानपुर-सिकंदरा हाईवे पर शनिवार को एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे रोड रोलर से टकरा गई। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार चला रहे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सिपाही की पहचान इटावा जनपद के मैनपुरी कस्बा निवासी अभिषेक कुमार पुत्र रामस्वरूप के रूप में हुई है। वह पुलिस विभाग में कार्यरत हैं और वर्तमान में उनकी तैनाती कानपुर नगर के पीआरबी गुजैनी में है। शनिवार को अभिषेक अपनी कार से मैनपुरी जा रहे थे। यह दुर्घटना रनियां थाना क्षेत्र के कुंदनपुर गांव के सामने हाईवे पर हुई। जैसे ही सिपाही अभिषेक कुमार वहां पहुंचे, उनकी कार ने आगे चल रहे रोड रोलर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अभिषेक कुमार को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। इस संबंध में इंस्पेक्टर रनियां शिवनारायण सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।