कानपुर में चोरी पकड़ी गई:चीनापार्क विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Jul 16, 2025 - 00:00
 0
कानपुर में चोरी पकड़ी गई:चीनापार्क विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कानपुर में बिजली विभाग ने चीनापार्क विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तीन अलग-अलग स्थानों पर बिजली चोरी का मामला सामने आया। पहला मामला पेचबाग निवासी नशीम पुत्र अफजाल के यहां मिला। उनके वाणिज्यिक परिसर में एक किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। दूसरा मामला दादामिया चौराहा निवासी सिराज अहमद पुत्र इनायत हुसैन के घर में मिला। यहां दो किलोवाट की घरेलू बिजली चोरी का पता चला। तीसरा मामला स्वीट एंजल स्कूल के पीछे डबल कॉलोनी सनिगवां रोड पर अशिफ पुत्र स्व. इब्राहिम के घर में मिला। यहां एक किलोवाट की घरेलू बिजली चोरी पाई गई। विद्युत विभाग ने तीनों मामलों में विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। यह कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0