सजेती थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर मार्ग पर जवाहर नाले के पास बाइक में डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल हमीरपुर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फतेहपुर जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी रामादेवी (52) पत्नी रामचन्द्र किसी काम से अपने पुत्र शिवभजन के साथ हमीरपुर गई थी। लौटते समय वह कानपुर जा रही थी। यमुना पुल पार कर जवाहर नाले के पास बाइक पहुंची, तभी पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मां-बेटा बाइक समेत गिर गए। रामादेवी गंभीर रूप से घायल हुई, जबकि उसका बेटा बाल-बाल बच गया। नेयवेली चौकी प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। चालक और परिचालक फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।