कानपुर में ड्रोन से बिजली चोरी पर नजर:चमनगंज में 4 लोगों के यहां पकड़ी गई चोरी, 3 स्मार्ट मीटर जब्त

May 1, 2025 - 14:00
 0
कानपुर में ड्रोन से बिजली चोरी पर नजर:चमनगंज में 4 लोगों के यहां पकड़ी गई चोरी, 3 स्मार्ट मीटर जब्त
कानपुर में बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। लाइन लॉस वाले इलाकों में सुबह से शाम तक छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही ड्रोन से बिजली के तारों की निगरानी की जा रही है। केस्को के चमनगंज क्षेत्र में चार जगह बिजली चोरी पकड़ी गई। गाजी सफी के यहां 2 किलोवाट, मोहम्मद बुलंद के यहां 3 किलोवाट, जेबा काजमी के यहां 5 किलोवाट और मोहम्मद असलम के यहां 2 किलोवाट की चोरी मिली। सभी चारों मामलों में धारा 135 के तहत विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके अलावा तीन संदिग्ध स्मार्ट मीटर भी जब्त किए गए हैं। ये मीटर परवेज नायर खान, नाजिश और समीना खान के घरों से मिले हैं। इन मीटरों को जांच के लिए विद्युत परीक्षण शाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में ड्रोन कैमरे का और अधिक उपयोग किया जाएगा। जब तक लाइन लॉस न्यूनतम स्तर तक नहीं पहुंच जाता, तब तक यह अभियान जारी रहेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0