यूपी में कानपुर मंगलवार को सबसे गर्म दिन रहा। जिले का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री दर्ज किया गया। जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम था। जबकि शाम होते-होते मौसम में ठंडक हो रही है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि आने वाले दिनों में नमी के कारण धुंध की संभावना है। दिन चढ़ते ही धूप तेज रहने की संभावना है। जबकि सुबह, शाम और रात में ठंड रहेगी। पांच दिनों के बाद मौसम में कोहरा बढ़ने के साथ ही पारा गिरेगा और सर्दी बढ़ेगी। 2 तस्वीरें देखिए... 5 दिनों का तापमान (डिग्री सेल्सियस) कानपुर की हवा सुबह 'खराब' रही
मंगलवार सुबह 7.17 बजे कानपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 271 रिकॉर्ड किया गया। ये हवा की 'खराब' स्थिति है। इस समय हवा की स्थिति 9 किमी/घंटे रही। सुबह का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। ठंड में बच्चों का रखें खास ख्याल
सर्दियों का मौसम बच्चों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है। इस दौरान कोल्ड, फ्लू और सांस संबंधी बीमारियां तेजी से फैलती हैं। कमजोर इम्यून सिस्टम और ठंड के संपर्क में आने की वजह से बच्चे इन बीमारियों की चपेट में जल्दी आ जाते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, सर्दियों में खासकर 5 साल से कम उम्र के बच्चों में रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन के मामले ज्यादा देखे जाते हैं। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ठंड के मौसम में बच्चों की इम्यूनिटी सामान्य दिनों की तुलना में कमजोर रहती है। ऐसे में थोड़ी-सी लापरवाही भी उन्हें बीमार कर सकती है। हालांकि सही देखभाल और थोड़ी-सी सावधानी बरतकर बच्चों को इन सीजनल बीमारियों से काफी हद तक बचाया जा सकता है। सर्दियों में बच्चों की केयर के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है?
सर्दियों में केवल गर्म व ऊनी कपड़े पहनाने से बच्चों की सुरक्षा नहीं होती है। उनकी इम्यूनिटी, हाइजीन और सही डाइट पर ध्यान देना भी उतना ही जरूरी है। इसके लिए रोजमर्रा की आदतों में कुछ छोटे-छोटे बदलावों की जरूरत है। नीचे दिए ग्राफिक से इसे ध्यान से समझिए- सर्दियों में पेरेंट्स को बच्चों के साथ किस तरह की गलतियां नहीं करनी चाहिए?
बच्चों को ठंड से बचाने की कोशिश में कई बार पेरेंट्स ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जो वास्तव में उन्हें बीमार कर सकती हैं या उनके कम्फर्ट को छीन सकती हैं। इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए-