कानपुर में एक पति-पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। यह घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के बम्बूरिहा गांव में हुई है। वहीं, घटना स्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि आत्महत्या के पीछे कौन-कौन से कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। क्षेत्र में मचा हड़कंप
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मामले की जांच पूरी होने तक अफवाहों पर ध्यान न दें।