कानपुर में बिजली चोरी पकड़ी गई:7 घरों में मिला अवैध कनेक्शन, सभी के खिलाफ FIR दर्ज

Jul 19, 2025 - 18:00
 0
कानपुर में बिजली चोरी पकड़ी गई:7 घरों में मिला अवैध कनेक्शन, सभी के खिलाफ FIR दर्ज
कानपुर में चीनापार्क विद्युत उपकेन्द्र के अधिकारियों ने विभिन्न इलाकों में बिजली चोरी की शिकायतों की जांच की। इस दौरान 7 घरों में बिजली की चोरी पकड़ी गई। बेकनगंज के नई सड़क निवासी मोहम्मद इकबाल सोलंकी के यहां 3 किलोवाट का अवैध कनेक्शन मिला। अनवरगंज की फूल वाली गली में शबा के घर 1 किलोवाट की चोरी पकड़ी गई। काशीराम कालोनी में लक्ष्मी, शुभी मिश्रा और मोहम्मद शमीम के घरों में 1-1 किलोवाट का अवैध इस्तेमाल मिला। कृष्णा नगर में रुपाली जायसवाल और रजनी अवस्थी के घरों में भी 1-1 किलोवाट की बिजली चोरी का मामला सामने आया। सभी मामले घरेलू उपभोग के हैं। विद्युत विभाग ने सभी 7 लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0