कानपुर में एक मस्जिद के पास खड़ी 2 स्कूटी में तेज धमाका हुआ। इससे बाजार में भगदड़ मच गई। लोग सड़क पर भागते नजर आए। धमाके से बाजार की 6 दुकानों की दीवारें चटक गईं। एक दुकान की फॉल सीलिंग गिर गई। धमाका इतना तेज था कि 500 मीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी। इस घटना में एक महिला समेत 6 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया है। बम स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य कलेक्ट किए। घटना मूलगंज थाना क्षेत्र में बुधवार शाम करीब 7:30 बजे हुई। 4 तस्वीरें देखिए....
दोनों स्कूटी के परखच्चे उड़े, बाजार में मची भगदड़
मिश्री बाजार में रहने वाले अब्दुल हमीद की खिलौनों की दुकान है। उनकी दुकान के बाहर सड़क पर 2 स्कूटी खड़ी थीं। तभी दोनों स्कूटी में एक साथ तेज धमाका हुआ। स्कूटी से निकले आग के गुबार से दुकानों पर खड़े और वहां से गुजर रहे लोग झुलस गए। वहीं, विस्फोट से दोनों स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। अब्दुल हमीद की दुकान के ठीक सामने मोहम्मद आमिर की दुकान है। जो की मेकअप का सामान बेचते हैं। आमिर की दुकान में बेटा सैयाब और कर्मचारी मोहसिन काम कर रहे थे। धमाके के बाद सैयाब ने देखा कि मोहसिन के मुंह से तेज खून निकल रहा है। करीब 5 से 6 लोग सड़क पर घायल होकर तड़प रहे हैं। एक दुकान की फॉल सीलिंग गिरी, 6 की दीवारों में दरारें आईं
कैफे संचालक शाहबाज अख्तर ने बताया- धमाका इतना तेज था कि आमिर की दुकान की फॉल सीलिंग गिर गई। वहीं पड़ोस में काशिफ, अब्दुल और मुजाहिद की भी स्पोर्ट्स और खिलौने की दुकान हैं। उनकी दुकानों की भी दीवारें दरक गईं। इसके साथ ही बर्थडे पार्टी का सामान बेचने वाले मोहम्मद काशिफ और प्लास्टिक दुकानदार अब्दुल की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। दुकानदार मो. उवैस ने बताया कि हम दुकान में बैठे थे, तभी धमाका हुआ। सड़क पर भगदड़ मच गई। हम लोग दौड़कर दुकानों से बाहर आए। दुकानों का सामान बाहर बिखर गया था। घायलों को अस्पताल भिजवाया। 3 लोग 50 फीसदी से ज्यादा झुलसे
घटना की जानकारी पर मौके पर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल मौके पर पहुंचे। वहां दुकानदारों से बात की। इसके बाद वह उर्सला हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने घायलों से बात की। उन्होंने बताया कि 8 लोगों को यहां लाया गया था। इनमें 2 लोग मामूली घायल थे। इसलिए उन्हें घर भेज दिया गया। घायलों में सुहाना (70), अब्दुल (60), रियादुईन 70, अश्वनी कुमार (50) शामिल हैं। ये लोग 50 फीसदी से ज्यादा झुलसे हैं। इन सभी को केजीएमयू रेफर किया गया है। वहीं मुर्शलइन और राइश कम घायल हैं। उनका उर्सला में उपचार किया जा रहा है। जॉइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार ने बताया कि 2 स्कूटी में धमाका हुआ है। बैटरी फटी है या कुछ विस्फोटक पदार्थ था, इसकी जांच की जा रही है।
खबर को अपडेट किया जा रहा है....