कानपुर में बिल्हौर के ककवन स्थित चंपतनिवादा गांव में शनिवार को एक युवक ने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। मृतक 35 वर्षीय जितेंद्र गौतम उर्फ जीतू दिल्ली में मजदूरी करता था। लगभग एक माह पहले ही गांव लौटा था। उसके परिवार में पत्नी सुषमा, बेटा आयुष और बेटी जान्हवी शामिल हैं। घटना के दिन शनिवार को जितेंद्र की पत्नी बच्चों के साथ रिश्तेदारी में गई हुई थी, और वह घर में अकेला था। इसी दौरान जितेंद्र ने घर के कमरे में पंखे के कुंडे से दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। देर शाम जब पड़ोसी घर के पास पहुंचे और अंदर कोई हलचल नहीं देखी, तो उन्होंने झांककर देखा। वहां जितेंद्र फंदे से लटका मिला। पड़ोसियों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि आत्महत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।