सजेती थाना क्षेत्र के गांव अज्योरी में सोमवार दोपहर 12 बजे रिमझिम बारिश के कारण हाइवे किनारे का शीशम का पेड़ सड़क पर गिर गया। घटना के समय हाइवे पर कोई वाहन नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही बीबीपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। टोल क्रेन की मदद से पेड़ को हाइवे से हटाकर किनारे किया गया। इस दौरान हाइवे के दोनों तरफ करीब 2 किलोमीटर तक वाहनों का जाम लग गया। बारिश के कारण कई छोटे वाहन जैसे ऑटो और कारें फिसलकर हाइवे किनारे फंस गईं। परिस्थिति को देखते हुए कई यात्रियों ने अपने वाहन छोड़कर पैदल चलना शुरू कर दिया। सजेती पुलिस ने राहगीरों की मदद से फंसे हुए वाहनों को निकालकर यातायात को सामान्य किया।