कानून व्यवस्था को लेकर एसपी का एक्शन:फर्रुखाबाद में 21 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, दो चालक भी शामिल

Jul 4, 2025 - 00:00
 0
कानून व्यवस्था को लेकर एसपी का एक्शन:फर्रुखाबाद में 21 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, दो चालक भी शामिल
फर्रुखाबाद में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। खुफिया रिपोर्ट के आधार पर 21 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। इन पुलिस कर्मियों में विभिन्न थानों के सिपाही शामिल हैं। कोतवाली कायमगंज से दो, थाना शमसाबाद से एक और कम्पिल से दो सिपाही हैं। मोहम्मदाबाद और नवाबगंज थाना से दो-दो सिपाही हैं। नवाबगंज के चालक कृष्ण पाल भी इनमें शामिल हैं। कादरी गेट से तीन सिपाही और शहर कोतवाली से एक सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है। थाना जहानगंज के चालक अमलेश भी कार्रवाई में शामिल हैं। थाना कमालगंज से दो और कोतवाली फतेहगढ़ से एक सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक महिला सिपाही और एक पुरुष सिपाही भी इस कार्रवाई में शामिल हैं। यह कार्रवाई खुफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर की गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0