कार और कंटेनर की टक्कर, 3 की मौत:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, गाजियाबाद के रहने वाले थे सभी

May 25, 2025 - 15:00
 0
कार और कंटेनर की टक्कर, 3 की मौत:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, गाजियाबाद के रहने वाले थे सभी
उन्नाव के बांगरमऊ थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार दोपहर एक सड़क हादसा हुआ। किलोमीटर संख्या 230 पर तेज रफ्तार कार और कंटेनर के बीच टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। मरने वालों में दो युवक और एक महिला है। सभी लोग गाजियाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। कार में सवार गाजियाबाद के संजय नगर की रहने वाली 26 वर्षीय आरूसी उपाध्याय घायल हो गईं। एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे एक इंस्पेक्टर अपनी कार से घायल आरूसी को पहले सीएचसी बांगरमऊ फिर कन्नौज ले गए। हादसे के बाद की दो तस्वीरें... प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार लखनऊ की तरफ जा रही थी। सामने से आ रहे कंटेनर से टक्कर हो गई। टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस और स्थानीय लोगों ने शवों को बाहर निकाला। बांगरमऊ पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। यातायात नियमों के पालन की अपील मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मृतकों की पहचान के लिए आसपास के थानों में सूचना भेज रही है। एसपी उन्नाव ने एक्सप्रेसवे पर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने लोगों से तेज रफ्तार से वाहन न चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0