बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में गोंडा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसा हुआ। मोटरसाइकिल सवार युवक को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक कार में फंस गया। कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और करीब दो किलोमीटर तक युवक को घसीटता रहा। मसौली थाना क्षेत्र के मिड डे रेस्टोरेंट के सामने कार चालक ने वाहन की गति धीमी की। युवक को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। घायल युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। उसके सिर और पेट में चोट आई थी। शरीर पर रगड़ने के निशान भी थे। घायल युवक ने अपना नाम राजन बताया। उसने अंतिम समय में कहा, 'ड्राइवर गाड़ी रोक दो, नहीं तो मैं मर जाऊंगा।' जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मसौली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच कर रही है।