कार लोन दिलाने के नाम पर 5.24 लाख ठगे:एसएसपी के आदेश पर स्कूल संचालक की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट

May 2, 2025 - 20:00
 0
कार लोन दिलाने के नाम पर 5.24 लाख ठगे:एसएसपी के आदेश पर स्कूल संचालक की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट
स्कूल संचालक से कोटक प्राइम बैंक के प्रबंधक समेत पांच आरोपियों ने कार लोन दिलाने के नाम पर 5.24 लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। गंगानगर थाना क्षेत्र के न्यू मीनाक्षीपुरम निवासी अमित त्रिपाठी स्कूल संचालक हैं। उनके द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि नवंबर महीने में वह अपने एक परिचित गौरव के साथ खिर्वा रोड कंकरखेड़ा में सोहेल के पास पुरानी कार खरीदने के लिए गए थे। सोहेल का कार खरीदने व बेचने का काम है। इस दौरान उनको वेन्यू कार पसंद आई। सोहेल ने उनको बताया कि वह कार पर लोन करा देगा। जिसके बाद सोहेल ने सिविल लाइन में कोटक प्राइम बैंक के एक कर्मचारी अमन शर्मा से अमित की बात कराई। अमित ने सोहेल को लोन से संबंधित कागजात दे दिए। जिसके बाद आरोपियों ने अमित के कागजों पर 5.24 लाख रुपये का लोन ले लिया। आरोप है कि आरोपियों ने न तो पीड़ित को लोन के पैसे दिए और न ही कार दी। अमित ने आरोपियों से पैसे मांगे तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। अमित ने इस मामले की शिकायत की तो एसएसपी ने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बैंक प्रबंधक नितिन भारद्वाज, क्षितिज खेड़ा मैनेजर, सोहेल, अमन शर्मा, शशि शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0