कारगिल शहीद की पत्नी को किया गया सम्मानित:26 जुलाई को मनाया जाएगा कारगिल विजय दिवस

Jun 14, 2025 - 03:00
 0
कारगिल शहीद की पत्नी को किया गया सम्मानित:26 जुलाई को मनाया जाएगा कारगिल विजय दिवस
कारगिल विजय दिवस से पहले भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे 'घर-घर शौर्य सम्मान महोत्सव' के तहत आज एक भावुक और गर्व से भरा क्षण देखने को मिला। कारगिल युद्ध में शहीद हुए सीएचएम यशवीर सिंह (वीर चक्र, मरणोपरांत) की पत्नी मुनेश देवी को उनके घर जाकर सेना के अधिकारियों ने सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न भेंट किया। यह कार्यक्रम मध्य कमांड के द्वारा मेरठ जिले के फजलपुर, रोहटा रोड स्थित उनके आवास पर आयोजित हुआ। सेना के अधिकारियों ने शहीद के परिजनों से बातचीत कर उनकी जरूरतों को समझा और जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। 26 जुलाई को मनाया जाएगा कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाती है। इस साल यह 26वां विजय दिवस होगा। इसी को लेकर सेना द्वारा पूरे देश में शहीदों के परिजनों को उनके घर जाकर सम्मानित किया जा रहा है। सेना का मानवीय और सराहनीय प्रयास इस पहल का मकसद है शहीद परिवारों को सम्मान देना और यह दिखाना कि देश उनके त्याग को कभी नहीं भूल सकता। सेना का यह प्रयास परिजनों को भावनात्मक सहयोग देने के साथ-साथ उनकी समस्याओं को सुनकर हल निकालने की दिशा में भी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0