कार्रवाई: टांगी से जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार

Jul 24, 2025 - 06:00
 0
कार्रवाई: टांगी से जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार
आरोपी। बलरामपुर| चौकी डवरा थाना पस्ता अंतर्गत ग्राम पकरारी में रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर टांगी से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित धरमसाय पैकरा (उम्र 38 वर्ष), निवासी ग्राम पकरारी ने चौकी डवरा में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 जुलाई की भोर में 5 बजे उसके पिता पर आरोपी रामप्रीत पैकरा (उम्र 45 वर्ष), निवासी डवरा ने टांगी से गले पर प्राणघातक हमला कर दिया। चौकी डवरा में धारा 109 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उनके मार्गदर्शन में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर कुछ ही घंटों में विशेष टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0