कालपी में किराए के मकान से लाखों की चोरी:मकान मालिक और किरायेदार के कमरों के ताले टूटे, नकदी गायब

May 11, 2025 - 20:00
 0
कालपी में किराए के मकान से लाखों की चोरी:मकान मालिक और किरायेदार के कमरों के ताले टूटे, नकदी गायब
जालौन के कालपी नगर के मनीगंज मोहल्ले में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया। किरायेदार पुत्तीलाल और मकान मालिक रामदेवी, दोनों के सामान की चोरी हुई। पुत्तीलाल 8 मई को अपनी पत्नी के साथ कानपुर देहात के अंगुरी गांव गए थे। 10-11 मई की रात को चोरों ने मकान का मुख्य दरवाजा तोड़ा। चोरों ने किरायेदार और मकान मालिक, दोनों के कमरों के ताले तोड़े। उन्होंने बक्सों को खंगालकर नकदी और कीमती सामान चुरा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुत्तीलाल गांव से लौटे। उन्होंने मकान की स्थिति देखी तो सन्न रह गए। सारा सामान बिखरा हुआ था। चोर नकदी के साथ जरूरी दस्तावेज और अन्य कीमती वस्तुएं भी ले गए। पुत्तीलाल ने कालपी कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। साथ ही मोहल्ले में नियमित पुलिस गश्त बढ़ाने की अपील की है। इस घटना से मनीगंज क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0