काशी के घाट पर अवतार मूवी का हिंदी पोस्टर जारी:19 दिसंबर को रिलीज हो रही, लाइटिंग के बीच शिव तांडव

Dec 11, 2025 - 01:00
 0
काशी के घाट पर अवतार मूवी का हिंदी पोस्टर जारी:19 दिसंबर को रिलीज हो रही, लाइटिंग के बीच शिव तांडव
हॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर जेम्स कैमरून अपनी आगामी फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के साथ एक बार फिर वैश्विक दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने की तैयारी में हैं। 19 दिसंबर 2025 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का भारत में भी बेहद भव्य स्तर पर प्रचार शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में वाराणसी के ऐतिहासिक घाट पर फिल्म के हिंदी टाइटल पोस्टर का अनावरण किया गया, जिसने प्रमोशन को शानदार आगाज़ दे दिया। पहले 3 तस्वीर देखें... वाराणसी के घाटों पर हुआ भव्य आयोजन वाराणसी के घाटों पर आयोजित इस इवेंट में स्थानीय लोगों के साथ ही क्रिएटिव इंडस्ट्री से जुड़े कई चेहरे भी इस लॉन्च का हिस्सा बने। यह पहली बार है जब कोई हॉलीवुड फिल्म भारतीय सांस्कृतिक धरोहर की पृष्ठभूमि में इतने बड़े पैमाने पर अपना टाइटल पोस्टर लॉन्च कर रही है। देवनागरी में टाइटल और ‘द ग्रेट लियोनोप्टेरिक्स’ की झलक इवेंट में किए गए आकर्षक फायर शो ने वहां मौजूद सभी लोगों का ध्यान खींचा। इसी भव्य माहौल में देवनागरी लिपि में ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का हिंदी पोस्टर जारी किया गया। पोस्टर में ‘द ग्रेट लियोनोप्टेरिक्स’ की शानदार झलक ने फैंस को उत्साहित कर दिया। रंगों और डिज़ाइन की खूबसूरती को देखते हुए सोशल मीडिया पर इसकी तुरंत सराहना शुरू हो गई। जेम्स कैमरून ने क्या कहा फिल्म के तीसरे भाग को लेकर पहले से ही जबरदस्त उत्सुकता है। हाल ही में एम्पायर मैगज़ीन से बातचीत में जेम्स कैमरून ने बताया कि इस बार कहानी, विजुअल्स और एक्शन सीक्वेंसेज़ को और अधिक ऊर्जावान बनाया गया है। उन्होंने कहा, “हमने इस फिल्म में बेहद क्रिएटिव और हाई-एनर्जी सीक्वेंस तैयार किए हैं। शॉट्स के मामले में यह पिछली फिल्म से दोगुनी आगे है, जबकि रनटाइम लगभग समान है। नई दुनिया रचने का मौका मिलना मेरे लिए आज भी सबसे रोमांचक अनुभव है। अब जानिए कब पहली बार हुई रिलीज डायेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' एक एक्शन फैंटेसी फिल्म है, जो साल 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए और खूब कमाई की। 13 साल बाद साल 2022 में फिल्म का सीक्वल 'अवतार द वे ऑफ वाटर' रिलीज हुई। इस फिल्म ने 2.3 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की, जो 2022 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इसके बाद 'अवतारः फायर एंड ऐश' रिलीज होने जा रही है। अवतार की चौथी और पांचवीं फिल्में 2029 और 2031 में रिलीज होने वाली हैं। वहीं, 'अवतारः फायर एंड ऐश' की बात करें तो इस फिल्म को जेम्स कैमरून ने रिक जाफा और अमांडा सिल्वर के साथ मिलकर लिखा और डायरेक्ट किया है। ऑडियंस को एक बार फिर जेक सुली और नेयतिरी की जोड़ी देखने को मिलेगी, जिनकी भूमिकाओं में सैम वर्थिंगटन और जोई सलदाना हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0