काशी में दूसरी बार 125 साल का टूटा रिकॉर्ड:24 घंटे में 140 मिमी हुई बारिश, BHU अस्पताल हुआ जलमग्न

Oct 4, 2025 - 12:00
 0
काशी में दूसरी बार 125 साल का टूटा रिकॉर्ड:24 घंटे में 140 मिमी हुई बारिश, BHU अस्पताल हुआ जलमग्न
वाराणसी में शुरू हुई बारिश ने पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। बीते 24 घंटे में हुई 140.8 मिमी बारिश ने 125 साल पुराना इतिहास बदल दिया, जब 9 अक्तूबर 1900 को 138.9 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। बीएचयू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार यह इस सीजन की दूसरी सबसे भारी बारिश है। इससे पहले 23 अगस्त को 162 मिमी बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने चेताया है कि शनिवार और रविवार को भी मूसलधार बारिश के आसार बने हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने आठवीं तक के स्कूलों को शनिवार को बंद रखने का आदेश दिया है। पहले देखें तस्वीर... बीएचयू अस्पताल और घरों में घूसा पानी सुबह आठ बजे से शुरू हुई हल्की बारिश के दस बजते-बजते तेजी पकड़ ली। इसके बाद कभी धीमे तो कभी तेज पानी गिरता ही रहा। दोपहर ढाई बजे के बाद से रात आठ बजे तक लगातार बारिश हुई। इससे शहर के निचले क्षेत्रों के साथ पॉश कालोनियों, बीएचयू अस्पताल और आवासीय परिसर में जलभराव हो गया। बीएचयू के सरसुंदर लाल अस्पताल में तो कमर तक पानी भर गया। शहर की कई गलियां और सड़कें लबालब हो गईं। जरूरी कामों से बाहर निकले लोगों में बस एक चर्चा थी कि इस बारिश के आगे सावन और भादौं दरकिनार हो गया है। अभी भी बारिश जारी हैं। कई इलाकों में जलभराव, जल्दी बंद हुए बाजार बारिश के कारण कई इलाकों की सड़कों और गलिया होने से बाजार जल्दी बंद हो गए। रवींद्रपुरी कॉलोनी के कई घरों पानी घुस गया जबकि सड़क पर लोग घंटों फंसे रहे। ट्रॉमा सेंटर के सामने, सामनेघाट मार्ग, भगवानपुर में स्थिति काफी खराब रही। रोहित नगर, साकेत नगर, ब्रह्मानंदनगर, कबीर नगर में सड़कें लबालब रहीं और चार पहिया वाहन जहां-तहां फंसे रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0