कासगंज पुलिस ने न्यायालय परिसर से एयर कंडीशनर चोरी के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया हिताची एयर कंडीशनर भी बरामद कर लिया है। घटना 4 मई की रात की है। केंद्रीय नाजिर राजीव रघुवंशी ने 5 मई को थाना कासगंज में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर न्यायालय परिसर के मीटिंग हॉल से एसी चुरा ले गए। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने 8 मई को जिला अस्पताल कासगंज के पास से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान नरेश पुत्र कल्लू डीलर, अभय उर्फ अब्बा पुत्र गंगा सिंह, गौरव पुत्र राकेश सिंह, बबलू पुत्र सोनपाल सिंह, दुष्यंत उर्फ टुल्ला पुत्र राजबहादुर और नितिन पुत्र गुलाब सिंह के रूप में हुई है। सभी आरोपी ग्राम मामों, थाना कासगंज के रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।